उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें - In Hindi

उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें – How to apply online for domicile/residence certificate up





       

UP Niwas Praman Patra Online आवेदन कैसे करें बहुत से लोग जानना चाहते होंगे तो आज मैं आपको बताऊंगा How To Apply Online For Domicile/Residence Certificate Up.

UP Niwas Praman Patra: उत्तर प्रदेश के वह लोग जिनके माता-पिता उत्तर प्रदेश के निवासी हैं या फिर वह लोग जो उत्तर प्रदेश में पिछले 3 वर्षों से रह रहे हैं वह लोग उत्तर प्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. इस प्रमाण पत्र में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उसके घर का पता, तहसील, थाना ,और अन्य जानकारियां लिखी होते हैं. जिससे यह प्रमाणित होता है की व्यक्ति कहां का निवासी है.

निवास प्रमाण पत्र में व्यक्ति के निवास स्थान की संपूर्ण जानकारी दी होती हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए और आप उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं, तो आप जल्द ही अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा लें क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको कभी भी पड़ सकती हैं.

Niwas Praman Patra पहले UP में ऑफलाइन बना करता था जिससे सबको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था,और समय के साथ साथ पैसा भी अधिक लग जाता था. लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है जिससे आपको इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और 21 दिन के भीतर ही आप का निवास प्रमाण पत्र बन जाएगा जिसको आप ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन नंबर के द्वारा निकाल सकते हैं.

Documents required to make a Domicile Certificate

निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित है :-

  • आधार कार्ड
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • ग्राम प्रधान या पार्षद द्वारा प्रमाणित फॉर्म
  • आयु प्रमाण पत्र जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड, हाई स्कूल सर्टिफिकेट इनमे से कोई एक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

ग्राम प्रधान या पार्षद द्वारा प्रमाणित फॉर्म : अगर आपको शहर में रहते हैं तो अपने क्षेत्र के पार्षद जी से लेटर हेड(Letter Head) पर लिखवा लीजिए कि मुझे निवास प्रमाण पत्र बनवाना है, और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आप अपने ग्राम के प्रधान जी से उनके लेटर हेड पर लिखवा लीजिए कि मुझे निवास प्रमाण पत्र बनवाना है.

Benifits of UP Domicile Cerificate

यूपी निवास प्रमाण पत्र के क्या क्या लाभ आईये निचे जानते है:-

  • छात्रों को स्कूल या विश्वविद्यालय से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है.
  • कॉलेज या स्कूल में दाखिला लेते समय.
  • यह साबित करने के लिए कि आप राज्य के मूल निवासी हैं या नही इसलिए भी निवास प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है.
  • भारतीय वायु सेना, नौसेना और सेना में आवेदन करते समय हमें निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है
  • अन्य सरकारी नौकरी में भी इसकी जरुरत पड़ती है
  • इत्यादि

UP Domicile/Residence Certificate Online Application Process

मूल निवास प्रमाण पत्र/ Mool Niwas Praman Patra UP बनाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को मैंने विस्तार से समझाया है जिसको पढ़ कर और देख कर आप आसानी से आवेदन कर सकते है.

Domicile/Residence Certificate ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में आईये अब नीचे जानते है :-

Mool Niwas Praman Patra UP Online Process:-

Step 1

सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश E-Sathi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Step २

जिसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आ जाएगा.

UP Niwas Praman Patra Online

Step 3

इसके बाद आपको सिटीजन लॉगिन इस हाथी पर क्लिक करना होगा.

UP Niwas Praman Patra Online

Step 4

इसके बाद आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा.

Niwas Praman Patra up Online

Step 4

नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु फॉर्म खुलकर आ जाएगा.

Niwas Praman Patra Online up

UP Niwas Praman Patra Online आवेदन करने के लिए ध्यान पूर्वक पढ़े

Step 5

लॉग इन आई. डी बनाए और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे.

Step 6

इसके बाद आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन में यूजर नेम मोबाइल नंबर या पासवर्ड और उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

How to apply online for domicile certificate up

Step 7

इसके बाद आपको आवेदन भरे पर क्लिक करना होगा.

apply online for domicile certificate up

Step 7

इसके बाद सेवा चयन करे- निवास प्रमाण पत्र.

apply online for up domicile certificate

Step 8

इसके बाद निवास प्रमाण पत्र आवेदन के लिए करे.

domicile certificate up online

Step 9

इसके बाद आपको निवास प्रमाण पत्र के फॉर्म को सही सही भरना होगा.

apply online for niwas certificate up

Step 10

निवास प्रमाण पत्र को भरने के बाद आपको फिर सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा जैसे फोटो, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, राशन कार्ड या बिजली का बिल, वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति इत्यादि.

up niwas praman patra

Step 11

सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद दर्ज करें के बटन पर क्लिक करे.

UP Domicile/Residence certificate Online Dcuments Size or Format

DocumentsSizeFormat
PhotoLess then 20 kbJPEG
Other docs.Less then 200 kbJPEG/PDF

Step 12

इसके बाद आपको सेवा शुल्क भुगतान करना होगा.

up domicile certificate

Step 13

इसके बाद आपको निवास प्रमाण पत्र बनवाने का सेवा शुल्क का भुगतान एप्लीकेशन नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

up domicile certificate only apply

Step 14

इसके बाद इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से आप भुगतान क्र सकते है.

up resident domicile certificate

Step 15

इसके बाद आप चाहे तो सेवा शुल्क की पर्ची भी प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित रख सकते है. इसके लिए आपको रसीद की प्रतिलिपि पर क्लिक करना होगा.

up domicile certificate online

Step 16

इसके बाद आप आवेदन पत्र संख्या डालकर सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करें और फिर उसको डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

domicile certificate uttar pradesh online

Step 17

यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी अगर विभाग द्वारा सत्य पाई जाती है, तो आप का निवास प्रमाण पत्र 21 दिन के भीतर बन जाएगा और आप लॉगइन करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

निष्कर्ष- UP Niwas Praman Patra Online Apply

इस तरह आप उत्तर प्रदेश का Mool Niwas Praman Patra UP ऑनलाइन माध्यम से आसानी से बनवा सकते हैं.

क्या Online Mool Niwas Praman Patra UP के इस लेख में ऐसा कुछ है जो आपको समझ नही आया हों, वैसे तो मैंने पूरा प्रयास की आसान से आसान तरीके से मैं आपको समझा सकूँ.

फिर भी आपको UP Niwas Praman Patra Online Apply– How To Apply Online For Domicile Certificate Up के बारे में कुछ और जानना चाहते है तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते है, मैं आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दूंगा.

UP Domicile/Residence certificate ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

आज से कुछ साल पहले लोग अपना UP Domicile/Residence Certificate को ऑफलाइन के माध्यम से ही बनवाया करते थे और बहुत से लोग अभी भी ऑफलाइन के माध्यम से इस प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं. क्योंकि मैंने अक्सर देखा है इंटरनेट के माध्यम से या फिर ऐसे ही बहुत से लोग पूछते रहते हैं कि UP Domicile/Residence Certificate हम ऑफलाइन कैसे बनवा सकते हैं.

दोस्तों UP Domicile/Residence Certificate ऑफलाइन बनवाना भी उतना ही आसान है जितना कि ऑनलाइन.

First, UP Domicile Certificate application form pdf download

UP Domicile/Residence Certificate ऑफलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले आपको UP Mool Niwas Praman Patra का PDF फॉर्म Download करना होगा.

उत्तर प्रदेश मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म की जरुरत हमे तब पड़ती है जब हम कालेज में दाखिला ले रहे हों या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है.

वैसे तो UP Domicile Certificate Application Form Pdf Download आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते है लेकिन मैं आपको निचे UP Mool Niwas Praman Patra Form PDF डाउनलोड करने का लिंक दे रहा हूँ.

2 Comments

Previous Post Next Post